Love Shayari | Pyar Shayari प्यार भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई
Love Shayari | Pyar Shayari प्यार भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई
किसी को तकलीफ देना मेरी आदत नही,
बिन बुलाया मेहमान बनना मेरी आदत नही...!!
मैं अपने गम में रहता हूँ नबाबों की तरह,
परायी खुशियो के पास जाना मेरी आदत नही...!!
सबको हँसता ही देखना चाहता हूँ मै,
किसी को धोखे से भी रुलाना मेरी आदत नही...!!
बांटना चाहता हूँ तो बस प्यार और मोहब्बत,
यूँ नफरत फैलाना मेरी आदत नही...!!
जिंदगी मिट जाये किसी की खातिर गम नही,
कोई बद्दुआ दे मरने की यूँ जीना मेरी आदत नही...!!
सबसे दोस्त की हैसियत से बोल लेता हूँ,
किसी का दिल दुखा दूँ मेरी आदत नही...!!
दोस्ती होती है दिलों से चाहने पर,
जबरदस्ती दोस्ती करना मेरी आदत नही...!!
Love Shayari | Love Shayari In Hindi
नशा मोहब्बत का हो या शराब का होश दोनों में खो जाता है,
फर्क सिर्फ इतना है की शराब सुला देती है, और मोहब्बत रुला देती है...!!
Love Shayari
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता है,
सचे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता है,
प्यार की राहों पर मिल जाये साचा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता है...!!
Hindi Love Shayari - Pyar Bhari Shayari
बुझ ना जाए समय के साथ ये शोला,
अपने सांसो से ये आग जलाए रखना,
इश्क़ तुम से है कितना आज है बताना,
अपने दर पे यों नज़रें लगाए रखना...!!
अकेली रातें तेरी याद मे मर मिटने को बेकरार है,
दिन भी तेरी उम्मीद मे गुजर जाने को तैयार है,
ऐसी प्यास लगी है जालिम, दिल मे तेरे चाहत की,
मिटेगी तेरे आने से, जो बरसात को भी दुशवार है...!!
Romantic Love Shayari
याद आती है अब उनकी दिन की रुसवाइयों में,
और आती है उनकी याद रात कि तनहाइयों में,
आंखें बन्द कर देख लेता हूं वो हसीन चेहरा,
तसवीर जो छुपा रखी है दिल कि गहराइयों में...!!
Love Shayari Hindi
उनकी याद आती है आज कल कुछ ज्यादा,
आंखें रहती है नम आज कल कुछ ज्यादा,
आस लगाए बैठे है ईस उम्मीद मे, के
हमारी राह देखने का निभाएंगे वो वादा...!!
Love Shayari Hindi
अकेली रातें तेरी याद मे मर मिटने को बेकरार है,
दिन भी तेरी उम्मीद मे गुजर जाने को तैयार है,
ऐसी प्यास लगी है जालिम, दिल मे तेरे चाहत की,
मिटेगी तेरे आने से, जो बरसात को भी दुशवार है...!!
True Love Love Shayari
हमें आदत नहीं, हर एक पे मर मिटने की ।
तुझे में बात ही कुछ ऐसी थी, दिल ने सोचने की मोहलत ना दी..!!
Hindi Love Shayari With Images
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था..!!
Love Shayari Hindi Image
मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो, इंतज़ार उसका है जिसे मेरा एहसास तक नहीं...!!
Love Shayari For Him
याद हैं हमको अपने सारे गुनाह एक तो मोहबत कर ली, दूसरा तुमसे कर ली और तीसरा बेपनाह कर ली...!!
Love Shayari Image
माना कि हमे प्यार का इजहार नहीं आता, जज्बात न समझ सको तुम इतने नादान भी नहीं...!!
Sad Love Shayari
खुशबू नहीं जाती जिंदगी गुजरी चली जाती है पर तेरी यादें नहीं जाती...!!
Love Shayari In Hindi Font
काैन किस काे दिल में जगह देता है,
पेड भी सूखे पताें काे गिरा देते है,
वाक़िफ़ हैं हम दुनिया के रिवाजाें से,
रूक जायें सासें ताे, अपना ही काेई,
अपने काे जला देता है...!!
प्यार में मर मिटने की लव शायरी
मैं उसको पाने की ख्वाहिश में खुद को खो बैठा हूँ,
जो मेरा नहीं हो सकता, मैं उसी के प्यार में मर मिटा बैठा हूँ..!!
Love shayari
रोना पडता है एक दिन मुस्कुराने के बाद,
याद आती है वो दुर जाने के बाद,
दिल तो दुखता ही है उसके लिए,
जो अपना ना हो सका, इतनी महोब्बत जताने के बाद...!!
Good Morning Love Shayari
ना हवस तेरे जिस्म की,
ना शौक तेरी खूबसूरती का,
बेमतलबी सा बन्दा हूँ !
बस तेरी सादगी पे मरता हूँ..!!
Love Quotes in Hindi on Pyar
रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हम ने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हाँ ! मालूम हैं क्या चीज़ हैं मुहब्बत यारो,
अपना ही घर जल कर देखें हैं उजाले हमने...!!
Beautiful Heart Touching Love Shayari Sms for Her
दिल के जख्मों को उनसे छुपाना पड़ा,
पलके भीगीं थी पर मुस्कुराना पड़ा,
कैसे उल्टे हैं महोब्बत के ये रिवाज,
रूठना चाहते थे पर उनको मनाना पड़ा...!!
Very Sad Love Shayari for Broken Heart
जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगें,
आसूं भी मोती बन कर बिखर जायेंगें,
ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया,
वर्ना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगें...!!
Very Sad Love Shayari for Broken Heart
गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया,
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया,
थक के जब सितारों से पनाह ली,
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया...!!
Hindi Emotional Shayari by Romantic Lover
कोई अनजान जब अपना बन जाता है,
ना जाने क्युँ वो बहुत याद आता है,
लाख भुलाना चाहो उस चेहरे को मगर,
अकस उसका हर चीत में नज़र आता है...!!
Heart Touching Love Shayari
हर मर्ज़ का इलाज, नहीं दवाख़ाने में
कुछ दर्द चले जाते है, सिर्फ़ मुस्कुराने में..।।
Best Attitude Status for Whatsapp in Hindi on Love
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के सारे अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले...!!
Best Heart Touching Status for Whatsapp Sad Love
गहराई प्यार में हो तो बेवफाई नहीं होती,
सच्चे प्यार में कहीं तन्हाई नहीं होती,
मगर प्यार ज़रा संभल कर करना मेरे दोस्त,
प्यार के ज़ख्म की कोई दवा नहीं होती...!!
Love Shayari
मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है, आधी तुझे मनाने से है...!!
Hindi Love Shayari For Girlfriend
समझ न सके उन्हें हम,
क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे...!!
Hindi Shayri Love Collection हिन्दी शायरी प्यार
तुम रहो उदास् यह मै सह नही सकता,
मज़बूर हँ इसलिए कुछ भी कह नही सकता,
तुमने दामन बचा लिया रस्मे वफा से वरना,
मै एक पल भी तुम बिन रह नही सकता...!!
Love Shayari In Hindi For Boyfriend
उदासी भी मुस्कान बन जायेगी,
रूकती हुई सांसे भी जान बन जायेगी,
भेज दीजिये हवाओं में अपनी खुशबू,
वो ही हमारी ख़ुशी का फरमान बन जाएगी...!!
Deep Love Shayari
ज़िन्दगी हो गई हंसी तुम तो मिल गए मुझे,
हर एक पल को सजाने की रात आई है,
बरसो तडफाया था 'आज़ाद' को जिसने यारो,
आज उसी शोख को तड़फाने की रात आई है...!!
Yaad Love Shayari
दोस्ती किसी प्यार:-बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है,
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है...!!
Heart Touching Love Shayari In Hindi
कई एक तो वादा निभा दिया होता,
मेरी वफाओ का कुछ तो सिला दिया होता,
तबाह करना था अगर प्यार मे मुझको,
खुद अपने हाथो से मुझे मिटा दिया होता...!!
One Side Love Shayari
आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा,
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल न जान,
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा...!!
Love Shayari With Image
तुम्हे जब मुझ से ज्यादा गैर प्यारें हैं,
फिर मेरी याद मे तुम तडपती क्यो हो,
तुमने ही पावंदी लगाई है मुलाकातो पर,
फिर अब राहें मेरी तुम तकती क्यों हो...!!
Love Shayari प्यार शायरी
हम कभी मिल ना पाऐ तो माफ करना,
आप को याद ना कर पाऐ तो माफ करना,
इस दिल से तो कभी हम भुला ना पायेंगे आपको,
पर ये दिल ही अगर रूक जाऐ तो माफ करना...!!
Love Shayari For Him In Hindi
बात मुद्दत के मुस्कुराने की रात आयी है,
हर एक वादा निभाने की रात आयी है,
वह जो दूर रहा करते थे साये से भी कभी,
सीने से उनको लगाने की रात आई हैं...!!
Love Shayari in hindi font
चाहे प्यार कितनो भी दूर रहे,
प्यार के सिलसिले कभी न कम होंगे,
जब भी लगे तुम तकलीफ में हो,
पलट कर देखना तेरे पीछे हम होंगे...!!
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है...!!
दर्द की बात प्यार के साथ शायरी,गीत,गजल:-किसी परी की जवानी लगी थी तुम,
प्यार की एक कहानी लगी थी तुम,
सबूत तूम ही थी कुदरत के नूर का,
जीती जागती कोई निशानी लगी थी...!!
सच्चा प्यार शायरी:-अब भी ताज़ा हैं जख्म सिने में,
बिन तेरे क्या रखा हैं जीने में,
हम तो जिन्दा हैं तेरा साथ पाने को,
वर्ना देर नहीं लगती हैं जहर मिने में !!
Two line shayari a huge collection दो लाइन शायरी संग्रह:-
तेरे प्यार को, तेरे चाहत तो सलाम,
कदमो को तेरे, तेरी आहट को सलाम,
जिस प्यार से तुने सवारी जिंदगी मेरी,
ऐ मेरे यार तेरी इस इनायत को सलाम...!!
हिन्दी शायरी प्यार की:-
अर्ज अब भी है खुदा से ऐ बेवफा,
मेरे दामन की दुआ तुझको मिल जाए,
करना हो ख़ाक तेरा आशियाँ जिसको,
वो बिजली मेरे नशेमन पे गिर जाए...!!
प्यार किया तो निभाना लव शायरी प्यार शायरी:-मर कर जीने की तमन्ना किसे नहीं होती,
रो कर हंसने की तमन्ना किसे नहीं होती,
कहने को तो कह देते हैं जी लेंगे प्यार के बिन,
पर प्यार की जरुरत किसे नहीं होती...!!
लव शायरी प्यार शायरी Romantic, Love and pyar:-
प्यास ऐसी की पी जाऊ आँखे तेरी,
नसीब ऐसा की हासिल जहर भी नहीं,
बे ग़र्ज वफाए कोई हमसे पूछे,
जिसे टूट के चाहा उसे खबर भी नहीं...!!
प्यार शायरी:-कभी किसी सपने को दिल से लगाया करो,
किसी के ख्वाबों में आया-जाया करो,
जब भी जी हो कि कोई तुम्हें भी मनाये,
बस हमें याद करके रूठ जाया करो...!!
शायरी संग्रह:-उसको चाहते रहेंगे यूँ उम्र गुजर जायेगी,
मौत आएगी और जिंदगी ले जायेगी,
मेरे मरने पे भी मेरे सनम को रोने न देना,
उसको रोते देख मेरी रूह तड़प जायेगी...!!
प्यार पाने की शायरी शायरी -
रोता वही है जिसने कि हो सच्ची मोहब्बत,,
वरना मतलबी लोग कहा रोया करते है...!!
प्यार शायरी Pyari Shayri प्यारी शायरी:-
आज भी उसके बोलने का अंदाज़ वही था,
चेहरा वही था चेहरे का लिबास वही था,
मैं कैसे उससे बेवफा कह दूँ यारो,
आज भी उसके देखने का अंदाज़ वही था...!!
दर्द भरी शायरी: प्यार मोहब्बत की शायरी:-
समझ सका न कोई मेरे दिल को,
ये दिल यूँ ही नादान रह गया,
मुझे कोई गम नहीं इस बात का,
अफसोस हैं की मेरा यार भी मुझसे अंजान रह गया...!!
हिंदी शायरी - प्यार शायरी - Hindi Shayari & Chutkule:-
सागर की लहरों को देखकर सोचता हूँ,
ये साहिल से टकरा कर वापस लौट जाती हैं,
करती हे वो साहिल से बेवफाई,
या सागर से वफ़ा निभाती है...!!
दर्द भरी शायरी, हिंदी शायरी:-
कुछ रिश्ते अनजाने में हो जाते हैं,
पहले दिल फिर जिंदगी से जुर जाते हैं,
कहते हैं उस दौर को दोस्ती,
जिसमे लोग जिंदगी से भी प्यारे हो जाते हैं...!!
Sher O Shayari in hindi:-
हम जुदा होंगे उस वक्त सोचा न था,
जब तुझे देखा था पहले पहल और,
आज जब तुझे देखा तुझे मुमताज़ मेरी,
अश्को मे ढ्ल गया मेरे सपनो का ताजमहल,
हिंदी शायरी प्यार भरी Shayari Dil Se:-
आज भी एक सवाल है इस दिल में,
प्यार का गम बेशुमार है इस दिल में,
कुछ कह नहीं पता ये दिल मगर,
किसी के लिए बहुत प्यार है इस दिल में...!!
दर्द भरी शायरी Sad shayari in hindi font:-
जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये...!!
Sad Shayaris in hindi font:-
गुनाह करके सज़ा से डरते हैं,
जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं,
हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं...!!
Sad sms shayri in Hindi Font:-
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको...!!
Sad hindi Shayari in hindi font:-
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं...!!
Sad hindi Shayari Hindi me:-
जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं,
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं...!!
Sad hindi SMS Shayari In Hindi:-
काश कोई हम पर प्यार जताता,
हमारी आंखों को अपने होंठों से छुपाता,
हम जब पूछते कौन हो तुम,
मुस्कुरा कर वो अपने आप को हमारी जान बताता...!!
SMS SHAYARI In Hindi:-
मेरे इश्क में दर्द नहीं था,
पर दिल मेरा बे दर्द नहीं था,
होती थी मेरी आँखों से नीर की बरसात,
पर उनके लिए आंसू और पानी में फर्क नहीं था...!!
Love Shayri in Hindi
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से तो,
वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है...!!
Love SMS Shayri
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है,
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है...!!
Love Shayari For Girlfriend
किस्मत पर एतबार किसको हैं,
मिल जाये खुसी इंकार किसको हैं,
कुछ मजबूरिय हैं मेरे दोस्त वरना जुदाई से प्यार किसको हैं...!!
Valentines Day Shayari
दिल में एक छोटा-सा आशियाना हैं,
वहाँ पे एक छोटा-सा नजराना हैं,
पर ये बात सब से छुपाना हैं,
की वहीं पे तो जान आपका ठिकाना हैं...!!
सच्चे प्यार की शायरी - Pyar Ki Shayari in Hindi
भूल कर तो देखो एक बार हमें,
जिंदगी की हर अदा तुमसे रूठ जाएगी,
जब भी सोचोगे अपनों के बारे में,
तुम्हे हमारी याद जरुर आएगी...!!
True Love Shayari
तेरे होने पर खुद को तनहा समझू,
मैं बेवफा हूँ या तुझको बेवफा समझू,
ज़ख्म भी देते हो मलहम भी लगाते हो,
ये तेरी आदत हैं या इसे तेरी अदा समझू...!!
Love Shayari For Her In Hindi
जीने के लिए जान जरुरी हैं,
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं,
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो,
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं...!!
Love Shayari With Image In Hindi
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे...!!
Best Love Shayari
बेवफा हैं दुनियाँ किसी का एतबार न करो,
हर पल देते हैं धोखा किसी से प्यार न करो,
मीट जाओ उम्र भर तनहा जी कर,
पर किसी के साथ आँखे चार न करो...!!
Romantic Love Shayari In Hindi
रह रह कर याद आती हैं बीते पल की यादे,
उन्हें भूल जाना तो मज़बूरी होता है,
जब निभाना हो ज़िन्दगी का साथ,
तो आज के इस पल को गले लगाना जरुरी होता है...!!
Hindi Romantic Love Shayari
आंसू पौछकर हंसाया है मुझे,
मेरी गलती पर भी सीने से लगाया है मुझे,
कैसे प्यार न हो ऐसे दोस्त से,
जिसकी दोस्ती ने जीना सिखाया है मुझे...!!
Love Shayari In Hindi For Girlfriend
लव शायरी: प्यार की शायरी:-
तु दिल में ना जाये तो मैं क्या करूं,
तु ख्यालों से ना जाये तो मैं क्या करूं,
कहते है ख्वावों में होगी मुलाकात उनसे,
पर नींद न आये तो मैं क्या करूं...!!
Romantic Love Shayari Hindi
प्यार गुनाह है तो होने ना देना,
प्यार खुदा है तो खोने ना देना,
करते हो प्यार जब किसी से तो,
कभी उस प्यार को रोने ना देना...!!
Love Shayari
खुशियों की कोई दुकान होती,
हमें भी उसकी पहचान होती,
भर देते आपकी जिन्दगी को खुशियों से,
किमत चाहे उसकी हमारी जान होती...!!
Love And Shayari For True Lovers
जिन्दगी की राहों में बहुत से यार मिलेगें,
हम क्या हमसे भी अच्छे हजार मिलेगें,
इन अच्छों की भीड में हमे ना भूला देना,
हम कहां आपको बार बार मिलेगें...!!
Comments
Post a Comment